Sat, Dec 27, 2025

अतिथि शिक्षकों का सरकार पर आरोप, बहनों को एक हजार देकर मामा खरीद रहे वोट

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
अतिथि शिक्षकों का सरकार पर आरोप, बहनों को एक हजार देकर मामा खरीद रहे वोट

Ashoknagar-Guest Teachers Protest : अशोकनगर में सोमवार को शिक्षा विभाग में लंबे समय से सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षको ने खुद को स्थाई करने एवं पोस्ट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रर्दशन किया एवं प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अतिथि शिक्षक बेलगाड़ी पर सवार हो कर ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे।

मांग नहीं हुई पूरी तो नोटा को देंगे वोट 

प्रदर्शन के दौरान अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांग को जल्द पूरा करने की गुहार सरकार से लगाई, वही महिला अतिथि शिक्षकों ने अब तक इस मामलें में सरकार के कोई कदम न उठाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहन योजना पर सवाल खडे दिये। उनका कहना था की मामा एक हजार रु देकर महिलाओ के वोट खरीद रहे है। आक्रोषित शिक्षको का कहना है की सरकार ने उनकी मांगे नही मानी तो वह नोटा को वोट देंगे। इस दौरान अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले निकाली रैली जिसनेकलेक्ट्रेट के अंदर किया प्रदर्शन किया। रैली के रूप में पहुंचे अतिथि शिक्षक परमानेंट करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान सरकार के विरोध में की नारेबाजी की गईं। जिलेभर में करीब 1200 अतिथि शिक्षक है। जिनमे से सैकड़ों की संख्या अतिथि शिक्षक आज ज्ञापन देने आये। ये लोग 14 वर्षों से लगातार काम कर रहे हैं एवं अब परमानेंट करने की मांग कर रहे है।