अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर।
सावन का महीना चल रहा है शिव के भक्त शिव भक्ति में लीन है भारतवर्ष में जगह-जगह शिव मंदिरों पर भक्तों का ताता लगा हुआ है और कावड़ यात्रा के साथ कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अशोकनगर जिले के मुंगावली नगर में महाकाल सिद्धेश्वर सेवा समिति एवं धर्म प्रेमी बंधुओं ने एक विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया यह कावड़ यात्रा नगर से 5 किलोमीटर दूर कंजिया पुल के शिव घाट बेतवा नदी के जल के साथ प्रारंभ हुई जिसमें नगर के सैकड़ों नौजवानों महिलाओं एवं बच्चों ने भी अपना योगदान दिया कावड़ यात्रा में भक्तजन बैंड बाजे एवं डीजे के साथ भोले के जयकारे लगाते जा रहे थे महिलाएं और बच्चे अपने सर पर कलश रखे हुए थे और कावड़िए अपने कांधे पर कावड़ रखकर चल रहे थे और कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों का रास्ते में जगह-जगह जलपान कर फल फ्रूट एवं शरबत से स्वागत सत्कार किया गया तो वही नगर में प्रवेश करते ही नगर के मुख्य मार्गो से कावड़ यात्रा निकाली गई मल्हारगढ़ रोड भुजरिया तालाब रोड पुराने बाजार नए बाजार से होती हुई सिद्धेश्वर मंदिर सरकारी बगीचे पर आकर समाप्त हुई जहां पर भक्तों द्वारा बेतवा नदी से लाए गए जल से भोले का अभिषेक किया गया इसके बाद भक्तों को प्रसादी वितरण की गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा जिसने कावड़ यात्रा को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।





