अशोकनगर| जनता की मांग पर पूर्व स्वीकृत ड्राइंग में परिवर्तन के बाद दो रास्ते वाले अंडरब्रिज के लिये बड़ी हुई लागत की राशि म प्र सरकार उपलब्ध करायेगी। विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने अपनी घोषणा के मुताबिक यह राशि राज्य शासन से स्वीकृत करा दी है।जल्द ही यह राशि रेलवे को मिल जायेगी।
स्थानीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि जनता की मांग पर नये ड्राइंग के अंडरब्रिज की लिये बड़ी लागत की राशि वित्त मंत्री ने स्वीकृत कर दी है।विधायक श्री जज्जी ने बताया कि बजट सत्र में विधानसभा में उन्होंने अंडर ब्रिज के लिये पैसे की मांग को लेकर प्रश्न लगाया था।इसी मांग को लेकर व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से मिले थे। मुख्यमंत्री इस के लिये सहमति प्रदान कर दी है। इस राशि की व्यवस्था के लिये विधायक वित्त मंत्री तरुण भानोट से भी मिले ।वित्त मंत्री श्री भानोट ने अंडर ब्रिज निर्माण के लिये राशि देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।साथ ही वित्त मंत्री ने विधायक जज्जी की बैठक वित्त विभाग के सचिव अनुराग जैन एव लोक निर्माण विभाग के सचिव मयंक श्रीवास्तव एवं मुख्य अभियंता के साथ कराई है।इस बैठक में जल्द से जल्द राशि उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई है।विधायक श्री जज्जी ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि वित्त विभाग 1करोड़ 60 लाख की राशि पी डब्ल्यू डी विभाग को देगा।लोक निर्माण विभाग यह राशि तत्काल रेलवे को प्रदान करेगा। इसके बाद अंदरब्रिज का काम शुरू हो जायेगा।वित्त मंत्री श्री तरुण भानोत ने अशोकनगर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा को अंडर ब्रिज निर्माण की जल्द कार्यवाही के लिये स्थानीय स्तर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।