MBBS डॉक्टर ने हिंदी में लिखा दवा का पर्चा, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

अशोकनगर,हितेंद्र बुधौलिया। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मेडीकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू की है तब से डॉक्टरो (mbbs doctor) द्वारा दवाई के पर्चे भी हिंदी में लिखना शुरू कर दिया है। प्रदेश भर में यह चलन अब तेजी से बढ़ने लगा है। हालांकि शुरुआत में स्वयं डॉक्टरो को यह जरा अटपटा सा लग रहा है मगर बदले दौर में ना केवल वह बदल रहे है बल्कि इस बदलाव के लिए दूसरों से भी उम्मीद लगा रहे है।

यह भी पढ़े…इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा के भाई को गोली मारी, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”