मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने जनता रसोई का किया शुभारंभ, मरीजों व अटेंडरों को मिलेगा निशुल्क भोजन

Minister Brajendra Singh Yadav

अशोकनगर, स्वदेश शर्मा। शनिवार को मुंगावली में स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव (Minister Brijendra Singh Yadav) ने अपनी ओर से जनता रसोई (Janata Rasoi) का शुभारंभ मरीजों व उनके अटेंडरों को खाना के पैकेट बांधकर किया। इस दौरान मंत्री ने कोविड वार्ड में पहुंचकर न केवल मरीजों से बात की बल्कि उनको खाने के पैकेट वितरित किये। साथ ही कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा करके उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने भोजन की व्यवस्था देखने वाले अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रतिदिन बदल-बदलकर सब्जी भेजेंगे। साथ ही पूड़ी की जगह रोटियां दी जाए, जिससे कि मरीजों को दोनों समय स्वादिष्ट भोजन मिल सकें।

यह भी पढ़ें:-मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, सीएम शिवराज ने कही ये बड़ी बात


About Author
Avatar

Prashant Chourdia