रोगी कल्याण समिति की बैठक में एक्शन मोड में दिखे राज्यमंत्री

मुंगावली, स्वदेश शर्मा| रविवार की शाम को सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव की उपस्थित में सम्पन्न हुई। जिसमें राज्यमंत्री एक्शन मोड़ में नजर आए और पहली बार रोगी कल्याण समिति की बैठक में कोई निष्कर्ष निकलकर सामने आए। साथ ही राज्यमंत्री ने विधायक निधि से शव वाहन देने की घोषणा की तो कई अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की और डॉक्टरों से कहा कि आपको भगवान का दर्जा दिया जाता है इसलिए आप हमेशा शांति धारण करके लोगों को उपचार मुहैया कराएं। साथ ही लोगो की सुविधा के लिए बैठक में ही दन्त चिकित्सक की नियुक्ति भी कर दी गई जिसके बाद कल से ही दन्त चिकित्सक की सुविधा सिविल अस्पताल में मिलेगी।

एक्शन मोड़ में मंत्री और बीएमओ
इस बैठक में बीएमओ दिनेश त्रिपाठी भी राज्यमंत्री के साथ एक्शन मोड़ में दिखाई दिए और बताया कि मुंगावली क्षेत्र के रिछा सेक्टर के पचास गाव में वर्षों से एएनएम ही नही है और यहां की एएनएम का कहीं और अटैच किया गया है। जिनको राज्यमंत्री की अनुशंसा पर वापस भेजा गया है। जबकि बहादुरपुर के लिए एक डॉक्टर जिसकी पदस्थापना बहादुरपुर में है लेकिम इनको दूसरी जगह अटैच किया गया था उनको भी वापस बहादुरपुर बुलाया गया है। इसके अलावा मल्हारगढ़ अस्पताल में भी टीकाकरण का कार्य एक सप्ताह में चालू कराने का आश्वासन बीएमओ डॉ दिनेश त्रिपाठी ने दिया है। इस तरह इस बैठक में लिए गए निर्णय को देखकर कहा जा सकता है कि बीएमओ कार्यालय मुंगावली शिफ्ट होते ही स्वास्थ्य अधिकारी भी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News