दिपावली पर विधायक की खास पहल, आदिवासियों की बस्तियों पहुंचकर दिए उपहार

Published on -

अशोकनगर। अशोकनगर विधायक दीवाली के शुभअवसर पर नवाचार करते हुए एक और नई पहल शुरू की है। विधायक ने जिले से दूर दराज में रह रहे गरीब आदिवासियों की बस्तियों में पहुंचकर उपहार स्वरूप एक किट भेंट की है। जिनमें पति पत्नी के कपड़ें, फटाखे, एक लीटर तेल पैकिट, दीपक, लक्ष्मी जी का फोटो, एवं कन्याओं को दस-दस रुपये देकर उनके साथ सार्थक दीवाली मनाई है।

विधायक जजपाल सिंह जज्जी आज कचनार के पास स्थित सुमेर  गॉव पहुचकर आदिवासियों के साथ सार्थक दीवाली मनाई है। और उन्हें उपहार स्वरूप दीवाली पूजन की सामग्री वितरित की है। बता दे कि अशोकनगर के इतिहास में एक विधायक को तेल से लेकर कपड़ो तक गरीब बस्तियों में पहली बार देखा गया है। और लोंगो ने भी कहा है कि हमारे यह पहलीबार कोई विधायक पहुँचा है ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News