अशोकनगर। हितेंद्र बुधौलिया।
पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिये अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा शहर में बीते माह पछार सायकिल क्लब के गठन किया था। विधानसभा में भी वह साइकिल से ही जाने लगे है। रविवार को विधायक के नेतृत्व में करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग साइकिल से शाडोरा पहुंचे ।यहाँ उन्होंने हनुमान टेकरी पर वृक्षारोपण किया। अशोकनगर शहर के पछार ग्रुप ने अशोकनगर से शाढौरा तक पछार साइकिल रैली का आयोजन किया।रैली को शहर के 77 वर्षीय बुजुर्ग हरवंश जुनेजा ने साईकिल चला कर युवाओं की इस मुहिम का समर्थन किया। रास्ते मे गुगौर मढ़ी में रैली का स्वागत किया गया। शाडोरा कस्बे में साइकिल रैली के पहुचने पर रेलवे फाटक के पास सिटी पब्लिक स्कूल ने स्वागत किया। बस स्टैंड पर स्थानीय लोगो ने विधायक श्री जज्जी एवं पछार साईकिल क्लब के सभी सदस्यों को ढोल आतिशबाजी के साथ स्वागत किया इसके बाद पूरे कस्बे में साइकिल रैली निकाली गई।नगर परिषद के द्वारा हनुमान टेकरी पर सौ से ज्यादा पौधे रोपे गये ।कार्यक्रम में मुख्यथिति के रूप के अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोकनगर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने की। शाढौरा नगरपरिषद अध्यक्ष श्री मति मुन्नीबाई, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, जिला पंचायत सीईओ अजय कटेसरिया,अपर कलेक्टर अनुज कुमार रोहतगी, शाढौरा तहसीलदार कमल मंडेलिया, नायव तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव,नगरपरिषद सीएमओ राजेश शर्मा , ब्लाक अधक्ष्य सुधीर सिंह ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवराज सिंह रघुवंशी, विजय सिंह रघुवंशी ,हरिओम शर्मा, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राकेश रघुवंशी ,जिला महासचिव निखिल रघुवंशी, नीतू शर्मा ,भास्कर सिंह मंच पर उपस्थित रहे।
नगर परिषद के सीएमओ राजेश शर्मा ने सभी अथितियों का स्वागत किया।पछार ग्रुप के एडमिन हितेन्द्र बुधौलिया ने ग्रुप के द्वारा चलाये जा रहे कार्यो को विस्तार से बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने शहर में कुछ युवाओं के साथ पछार साइकिल क्लब का गठन किया है।हमने तय किया है कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर हम दैनिक जीवन में साइकिल का प्रयोग करेंगे।इसी संकल्प के तहत वह विधानसभा भी साइकिल से जाते है। उन्होंने कहा कि शाढौरा की हनुमान टेकरी को भी हरा भरा कर सकते है।कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने कहा कि जिले में पर्यावरण संरक्षण का बड़ा अभियान चल रहा है। उसके तहत कई स्थानों पर वृक्ष लगाए जा रहे है।शाडोरा में भी पूरी पहाड़ी पर पेड़ लगा कर इसे सुंदर स्थान बनाया जा सकता है।पछार ग्रुप द्वारा किये जा रहे कार्यो की उन्होंने सराहना की विधायक श्री जज्जी ने कहा कि में कई वार हनुमान टेकरी शाढौरा आया हूँ और हनुमान टेकरी को विकसित कर सुन्दर बनाने का एक बड़ा संकल्प है जो शाढौरा सहित क्षेत्र के लोगों के सहयोग से जरुर संभव होगा शीघ्र ही हनुमान टेकरी की भूमि का सीमाकन कर विकास की रुपरेखा तैयार की जाएगी । हनुमान टेकरी पर आज करीव एक सैकड़ा पेड़ लगाए गये और लगाये गए पेड़ों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई |