National Doctors Day : अशोकनगर में लायंस क्लब ने डॉक्टर्स का किया सम्मान

Published on -

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। यूं तो हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे (doctors day) मनाया जाता है। मगर इस बार कोरोना महामारी से दुनिया झुक रही थी तब डॉक्टर्स के द्वारा किये गये उल्लेखनीय कामो के बाद आज का दिन बहुत खास हो गया था। इस बार डॉक्टर्स डे पर कोरोना में अपनी जान जोखिम में डालने वाले डॉक्टरों को लायंस क्लब ने सम्मानित किया। जिला चिकित्सालय में हुये इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी उपस्थित रहे। जुलाई से लायंस क्लब का नया सत्र शुरू हो गया। इस सत्र में किए जाने बाले विभन्न सामजसेवी कार्यक्रमो में सबसे पहला आयोजन डॉक्टर्स को सम्मानित करने का किया गया है।

यह भी पढ़ें…सिंगरौली में महिलाओं के लिए खुशखबरी, जिले में महिला थाने का हुआ शुभारंभ

डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय में पदस्थ सभी डॉक्टरों का सम्मान विधायक जजपाल सिंह के हाथों से साल माला एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया। स्थानीय जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मंच से मुख्य अतिथि विधायक जजपाल सिंह ने साभी डॉक्टरों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जो कार्य अशोकनगर जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टरों ने जो किया है उसके लिए कोई भी सम्मान किया जाए वो कम ही होगा। साथ ही डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं भी उन्होंने दी।

कार्यक्रम में डॉ जसराम त्रिवेदिया, डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ डी के जैन, डॉअंकुर तराई, डॉ अजय गहलोद, डॉ डी के भार्गव, डॉ मिलिंद भगत, डॉएस एस छारी, डॉ रजनी छारी, डॉ संदीप जैन ,डॉ मनीष चौरसिया, डॉमुकेश गोळ्या, डॉ राजकुमार जैतवार, डॉ बी एल टैगोर , डॉ संदीप भल्ला, डॉ संतोष रघुवंशी, डॉ गौरव बंसल, डॉ जैकरथ सिंह, डॉ मुनेश रघुवंशी, डॉकीर्ति गोळ्या , डॉ ममता लाकरा, डॉ प्रशांत दुबे, डॉक्टर बी एस ढिल्लन का सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें…एडीजी वीके माहेश्वरी को चुना गया मध्य प्रदेश आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News