मतगणना स्थल का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, काउटिंग के लिए बनाए गए तीन कक्ष

Published on -
observer-inspection-counting-place-in-ashoknagar

अशोकनगर। अलीम डायर

लोकसभा निर्वाचन के मतगणना हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री डी.सेंथिल पांडियान ने बुधवार  को मतगणना स्थल पहुंचकर की गई व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अ‍धीक्षक श्री पंकज कुमावत, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, सहित अन्य विभागो के पदाधिकारी भी थे। 

   निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये वोटो की गणना हेतु बनाये गये 03 कक्षो का, टेबुलेशन कक्ष, मीडिया सेन्टर, कन्ट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, अभ्यर्थियो एवं उनके मतगणना एजेंटो के बैठने हेतु की गई व्यवस्थाओ, परिसर के अन्दर एवं परिसर के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओ का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने गणना पश्चात कन्ट्रोल यूनिट की होने वाली सीलिंग की व्यवस्था हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होने सम्पूर्ण परिसर में घूमकर मतगणना हेतु आने वाली मशीन किस प्रकार गणना कक्ष तक पहुंचेगी एवं गणना पश्चात पुनः सीलिंग कक्ष तक जायेगी, इसका भी परीक्षण मौके पर ही किया। साथ ही उन्होने प्रत्येक विधानसभा की 5-5 वीवीपैट मशीन की पर्ची को मिलान डाले गये वोटो से करने हेतु बनाये गये पृथक पारदर्शी कक्ष का भी निरीक्षण किया।

प्रेक्षक की उपस्थिति में किया गया गणना कर्मियो का द्वितीय रेण्डमाईजेशन

     लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये वोटो की गिनती हेतु लगने वाले गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक, गणना माईक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेशन बुधवार को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र अशोकनगर में लोकसभा निर्वाचन की गणना हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री डी. सेंथिल पांडियान की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू शर्मा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्‍याय, समस्‍त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।

        राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र अशोकनगर में किये गये इस द्वितीय रेण्डमाईजेशन से यह तय किया गया कि कौन सा मतगणनाकर्मी किस विधानसभा निर्वाचन की गणना करेगा। इन कर्मियो में से कौन सा कर्मी किस गणना टेबल पर बैठकर गणना करेगा, यह निर्धारित तृतीय रेण्डमाईजेशन के द्वारा होगा, और यह रेण्डमाईजेशन गणना के दिन अर्थात 23 मई को ही प्रातः 5 बजे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में किया जायेगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News