PM Modi Anandpur Dham Ashok Nagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील में स्थित आनंदपुर धाम पहुंचे यहाँ उन्होंने श्री परमहंस अद्वैत मंदिर में पूज्य गुरु जी महाराज की पूजा-अर्चना कर देशवासियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा, एकता और शांति की कामना की और आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित किए।
आनंदपुर धाम में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम बहुत ही सादगी से परिपूर्ण था, मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्य कार्यक्रम में संतों ने आशीर्वचन कहे, उन्होंने कहा भगवान का नाम ही सत्य है इसलिए आप सब गुरुमुख भगवान का नाम लें वही सत्य है बाकी सब झूठा है हम प्रधानमंत्री मोदी को सद्मार्ग पर चलने का आशीर्वाद देते हैं।

प्रधानमंत्री ने संबोधन देते हुए कहा कि आज दुनिया में भौतिक उन्नति के बीच मानवता के लिए युद्ध , संघर्ष, और मानवीय मूल्यों से जुड़ी बड़ी चिंताएं भी हमारे सामने हैं, इन चिंताओं, इन चुनातियों की जड़ में क्या है? इनकी जड़ में है अपने और पराये की मानसिकता, वो मानसिकता जो मानव को मानव से दूर करती है। आज विश्व भी सोच रहा है कि इनका समाधान कहाँ मिलेगा? इनका समाधान मिलेगा अद्वैत के विचारों में, अद्वैत यानि जहाँ कोई द्वैत नहीं है।
“जो तू है सो मैं हूँ” ये विचार मेरे और तुम्हारे का भेद खत्म कर देता है
मोदी ने कहा, अद्वैत यानि जीव मात्र में एक ही ईश्वर को देखने का विचार, इससे भी आगे सम्पूर्ण सृष्टि को ईश्वर का स्वरुप देखने की सोच ही अद्वैत है। इसी अद्वैत सिद्धांत को परमहंस दयाल महाराज सरल शब्दों में कहते थे “जो तू है सो मैं हूँ” ये विचार मेरे और तुम्हारे का भेद खत्म कर देता है और ये विचार सब मान लें तो सारे झगड़े ही ख़त्म हो जायेंगे, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सेवा से बड़ा कुछ नहीं है ये आनंदपुर धाम में आकर ये भी महसूस हो रहा है।
सेवा की भावना हमारी सरकार के हर प्रयास के केंद्र में
प्रधानमंत्री ने कहा, सेवा की यही भावना आज हमारी सरकार के हर प्रयास के केंद्र में है आज हर जरूरतमंद खाने की चिंता से मुक्त है, हर गरीब और बुजुर्ग इलाज की चिंता से मुक्त है, हर गरीब पक्के घर की चिंता से मुक्त हो रहा है, आज गाँव गाँव में पानी पहुंच रहा है,एम्स, आईआईटी, आईआईएम खुल रहे हैं गरीब के बच्चे भी इसमें पढ़ रहे हैं, पर्यावरण को बचाने एक पेड़ माँ के नाम योजना चल रही है देश इतना कुछ कर पा रहा है तो इसके पीछे हमारा सेवा भाव ही है।
सेवा की भावना हमारे व्यक्तित्व को भी निखारती है
मोदी ने कहा, गरीब और वंचित के उत्थान का संकल्प, सबका साथ सबका विकास का मंत्र, सेवा की ये भावना आज हमारी सरकार की नीति भी है और निष्ठा भी है , उन्होंने कहा जब हम सेवा के संकल्प से जुड़ते हैं तो हम केवल दूसरों का भला ही नहीं करते, सेवा की भावना हमारे व्यक्तित्व को भी निखारती है, हमारी सोच को व्यापक बनाती है, सेवा हमें व्यक्तिगत दायरों से निकालकर समाज और राष्ट्र , मानवता के बड़े उदेश्य से जोड़ती है।
आनंदपुर धाम पहुंचे पीएम मोदी
की पूजा अर्चना, संतों का लिया आशीर्वाद @narendramodi @BJP4India @BJP4MP #anandpurdham #आनंदपुर_धाम pic.twitter.com/sBUKg3z0Q8
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 11, 2025
"ईश्वर का ‘नाम’ ही सत्य है"
बोले षष्टम पादशाही श्री स्वामी विचार पूर्ण आनंद जी महाराज @adproaps @narendramodi #anandpurdham #आनंदपुर_धाम pic.twitter.com/IslCYGDlNp
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 11, 2025
यह धरती साधारण नहीं है…
अशोकनगर के लिए संतों द्वारा कही बात दोहराते हुए बोले पीएम नरेंद्र मोदी "यहां शोक आने से डरता है, कहा "मुझे खुशी है कि मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला"@narendramodi @adproaps @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @JM_Scindia #ashoknagar #anandpurdham pic.twitter.com/ys9c0nRCpQ
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 11, 2025
सेवा की भावना हमारी सरकार की नीति भी है निष्ठा भी है
पीएम मोदी ने बताया मानव जीवन में सेवा का महत्व@narendramodi @adproaps @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @JM_Scindia #ashoknagar #anandpurdham pic.twitter.com/41hRqaqebO
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 11, 2025
जो तू है सो मैं हूं..
"अद्वैत" की बात को लेकर श्री आनंदपुर धाम अशोकनगर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी "यह विचार मेरे और तुम्हारे का भेद खत्म कर देता है" @narendramodi @adproaps @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @JM_Scindia #ashoknagar #anandpurdham pic.twitter.com/k5TOzHirAu
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 11, 2025
अशोक नगर से हितेंद्र बुधौलिया की रिपोर्ट