अलीम डायर, मुंगावली। देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी (Ganesh Shankar Vidyarthi)जी की आज पुण्यतिथि है। इसके लिए गुरुवार को नगर के विद्यार्थी चौराहे पर नगर के गणमान्य नागरिक अधिकारी जनप्रतिनिधियों पत्रकार साथियों ने मिलकर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी को श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित की। साथ ही 2 मिनट का मौन भी धारणकिया।
ये भी पढे़ – Corona Update : आगामी त्योहारों को देखते हुए गृह विभाग ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइंस
उपस्थित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों व नगर के पत्रकारों (Journalist) द्वारा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवन पर प्रकाश डाला जिसमें बताया गया कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्राथमिक शिक्षा मुंगावली तहसील में हुई थी। विद्यार्थी जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अखंडता व एकता के प्रति अपने प्राणों को बलिदान कर दिया था। वह पत्रकारों के प्रेरणा पुंज थे, उन्होंने विषम परिस्थितियों में पत्रकारिता करते हुए ब्रिटिश सरकार की नींद हराम कर दी थी।
ये भी पढे़ – उज्जैन में दिखेगी अयोध्या के राम मंदिर की झलक, 500 करोड़ से निखरेगा महाकाल मंदिर
कौन- कौन रहा उपस्थित
उनकी पेनी कलम की धार से अंग्रेजी हुकूमत घुटने टेक दिया करती थी। उनकी शहादत में आज दोपहर 2:30 बजे श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में एसडीएम राहुल गुप्ता तहसीलदार दिनेश शावले, जनपद सदस्य शोभाराम राजपूत महेंद्र सिंह कटारिया, सरपंच पार्षद दीपक टुंडेले, वहीं पत्रकारों में मूलचंद राय, भानु प्रताप सिंह, दांगी राजकुमार नरवरिया, राजाराम कुशवाहा, श्यामलाल ग्वाल, अलीम डायर, दिनेश कुशवाह, मनीष राय, राहुल जैन, राजकुमार यादव, सुरेंद्र यादव, राजीव राय, जितेंद्र अरोरा, बलवीर सिंह यादव, चार्ली यादव, जनरल सिंह यादव, शैलेश लोधी, पुनीत डाबर, शंकर सिंह राजपूत, नागेंद्र परिहार, रामबाबू दुबे, पंकज बैश आदि जैसे पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।