सिंधिया के ट्वीटर मामले पर उनके खास विधायक ने कहा सब अफवाह है

Published on -

अशोकनगर।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर किए बदलाव को लेकर देशभर में हलचल है। इसी बीच उनके खास सिपहसालार माने जाने वाले अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने इस मामले पर कहां है, कि यह एक सामान्य बात है। इसको लेकर जबरन की सनसनी फैलाई जा रही हैं।

    विधायक जज्जी ने कहा कि  सिंधिया ने हमेशा खुद को जनसेवक के तौर पर ही माना है।अब हमेशा मंचो से खुद को जनसेवक कहते रहे है।राजनीति को वह समाजसेवा का माध्यम मानते रहे है ।अगर आज सिंधिया ने खुद जनसेवक लिखा है तो यह उनका निजी मामला है। विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर बीजेपी जबरन में सनसनी फैला रही है ताकि उनका कहना है कि चूंकि सिंधिया इतने बड़े कद के नेता है कि उनके द्वारा अगर कुछ भी किया जाता है तो उसकी चर्चा होना स्वभाविक है ट्विटर मामले में भी यही हुआ है। विधायक जज्जी ने इस समय उठाए जा रहे सवालों को लेकर कहा कि सिंधिया ने ही कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी से सिंधिया की मुलाकात को लेकर कहा कि सिंधिया  देश के किसी भी बड़े नेता से मिल सकती हैं  यह एक सामान्य बात है  इसके दूसरे मायने नहीं निकाले जाने चाहिए । सिंधिया के बीजेपी में जाने की चर्चाओं को लेकर  जब उनसे पूछा कि सिंधिया ने उनको कोई निर्देश दिया है क्या ।तो विधायक जज्जी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही सिंधिया ने उनके निर्देश दिए हैं कि पार्टी के लिए मजबूती से काम करना है और अशोकनगर जिले में सदस्यता में प्रदेश में एक नम्बर पर आना है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News