मास्क के लिये टोका तो सिरफिरे युवक ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से किया हमला

अशोकनगर/हितेंद्र बुधौलिया

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लोगों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने की जागरूकता के प्रयास बहादुरपुर थाने के दो आरक्षकों की जान पर बन आई। एक सिरफिरे युवक को बिना मास्क लगाए थाने में आने की मनाही एवं मास्क लगाने की नसीहत देने के कारण धीरा चक्क गांव के एक युवक हल्के पुत्र निरपत आदिवासी ने थाना परिसर में मौजूद दो आरक्षकों को चाकू मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरक्षकों में एक शाहिद खान को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया जबकि दूसरे घायल सिपाही का उपचार बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है।

बहादुरपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सुबह-सुबह धीरा चक्क गांव का एक युवक हल्के आदिवासी जिसकी उम्र करीब 23 साल है थाना परिसर के आसपास गाली देते हुए घूम रहा था। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब इसको बिना मास्क के घूमने से मना किया एवं मास्क लगाने की सलाह दी तो युवक वहां से चला गया। लेकन कुछ देर बाद वो चाकू लेकर थाने में आया और बिना कुछ बोले थाना परिसर में बाहर खड़े आरक्षक शाहिद खान की गर्दन पर वार कर दिया, उसको बचाने गए आरक्षक राजेश परिहार को भी चाकू मारकर घायल कर दिया है। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से इसको किसी तरह रोका गया और गिरफ्तार कर लिया गया । थाना प्रभारी का कहना है कि इसके परिवार के लोगों से बातचीत की गई है। शुरुआती दौर में पता चला है कि युवक का स्वभाव सनक भरा रहा है।किसी बात की मनाही करने पर यह आक्रामक हो जाता है। युवक के बारे में पता चला है कि यह अविवाहित है एवं अपनी शादी ना हो पाने के कारण परिवार के लोगो से काफी दिनों से नाराज चल रहा है। शुरुआती जांच में पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसे चाकू कहा से मिला एवं सनक बस यह घटना की है था इस घटना के पीछे और भी कोई कारण है । युवक को गिरफ्तार कर लिया है एवं पुलिस कर्मियों पर हमले का मामला दर्ज किया गया हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News