अशोकनगर/मुंगावली। अलीम डायर।
थाना अंतर्गत मल्हारगढ़ रोड़ निवासी और आईएएस की तैयारी कर रही 25 वर्षीय करुणा यादव ने अपने घर में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतिका करुणा उत्तर प्रदेश के जिला जालौन में उरई के पास शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। साथ ही दिल्ली से आईएएस की तैयारी भी कर रही थी। दो दिन पहले ही ग्वालियर से नेट का एग्जाम देकर अपने घर आई थी, शुक्रवार रात को युवती अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी और सभी परिवार के लोग अपने अपने कमरे में सो रहे थे। शनिवार सुबह लगभग 5 बजे के करीब युवती के भाई की नींद खुली तो उस की निगाह अपनी बहन के कमरे की तरफ गई तो वहां उसे अपनी बहन नहीं दिखी। जिस पर उसने अन्य कमरों में भी तलाश किया। तभी उसे स्टोर रूम का दरवाजा खुला दिखा। जब उसने जाकर देखा तो बहन करुणा फांसी के फंदे पर झूलती मिली। घबराए भाई ने इसकी सूचना अपने अन्य परिजनों को दी और पुलिस को भी सूचित किया । मृतका ने अपने भाई के नाम एक सुसाइट नोट भी लिखा है। जिसमें लिखा है कि प्रिय भैया मैं अपनी तैयारी से संतुष्ठ न हो सकी, आपने मेरा भरपूर सहयोग दिया। मैं नेट भी क्वालीफाई न कर सकी। जिस बाबत मुझे अब जीने का हक नहीं बचा। मुझे माफ़ कर देना। आपकी बहन करुणा।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की तो पाया कि मृतका शिक्षिका का मोबाइल उसके पास से नहीं पाया गया इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।