चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने किया चक्का जाम, ये है वजह

अशोकनगर, हितेंद्र बुधोलिया। चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर के बाहर भीड़ आपने सुनी होगी लेकिन हम यहाँ आपको उम्मीदवारों के चक्का जाम की खबर बताने जा रहे हैं। मामला अशोकनगर जिले का है। जहाँ नामांकन फॉर्म भरने वाले करीब 100 लोगों से चक्का जाम कर दिया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) के लिए मध्य प्रदेश में इस बार नामांकन फार्म भरने के साथ बिजली विभाग की एनओसी (NOC) भी आवश्यक कर दी गई है। सोमवार को प्रथम चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। इसलिए आज रविवार के दिन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर के सामने चुनाव में फार्म भरने की चाह रखने वाले लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....