Sat, Dec 27, 2025

अशोकनगर में भी शाहीन बाग की तर्ज पर प्रदर्शन, बड़ी संख्या में सीएए के विरोध में जुटीं महिलाए

Published:
Last Updated:
अशोकनगर में भी शाहीन बाग की तर्ज पर प्रदर्शन, बड़ी संख्या में सीएए के विरोध में जुटीं महिलाए

अशोकनगर। अलीम डायर।

संपूर्ण भारतवर्ष में सी ए ए और एनआरसी एक्ट का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है जहां दिल्ली का शाहीन बाग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन का मॉडल बन गया है, तो इनके प्रदर्शन के तरीके से प्रभावित होकर देश के कई राज्यों में इसी तरह से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, शाहीन बाग की तर्ज पर अब अशोकनगर जिला मुख्यालय के अंबेडकर पार्क पर भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम महिलाओं के साथ भीम आर्मी के सदस्य व मुस्लिम समुदाय के लोग भी एकत्रित होकर इस काले कानून को वापस लेने की सरकार से मांग कर रहे हैं, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में रोज शाम अंबेडकर पार्क पर बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम महिलाएं व लोग एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर सीएए को रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं।