अटल गृह ज्योति योजना के तहत 1 रुपए यूनिट में दी जा रही बिजली, लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

Atal Grah Jyoti Yojana

Atal Grah Jyoti Yojana : मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम अटल गृह ज्योति योजना है। इस योजना का कंपनी द्वारा क्रियान्वयन करके उपभोक्ताओं को पहले सो यूनिट तक की बिजली एक रुपए यूनिट की दर से मात्र 100 रुपए में प्रदान की जा रही है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा उपभोक्ताओं को कम दर में बिजली देने के लिए एक महीने में करीब 152 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई है। इस सब्सिडी का लाभ सबसे ज्यादा इंदौर जिले के लोग उठा रहे हैं।

दरअसल, इंदौर जिले के चार लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को यह सब्सिडी दी जा रही है। इसको लेकर विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि अटल गृह ज्योति योजना के चलते पिछले महीने में मालवा-निमाड़ में 30 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया गया है। 18 लाख इंदौर राजस्व संभाग के और 12 लाख से अधिक उपभोक्ता उज्जैन संभाग के इसमें शामिल है।

जानकारी के मुताबिक महीने में 150 यूनिट और औसत 5 यूनिट प्रतिदिन की खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना के लिए पात्र बनाया जा रहा है। इंदौर जिले में चार लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को एक महीने के अंदर गृह ज्योति योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब तक करीब 18 करोड़ की सब्सिडी दी गई है, जबकि कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में यह सब्सिडी 152 करोड़ रुपए की है।

Atal Grah Jyoti Yojana का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

अटल गृह ज्योति योजना का लाभ मध्यप्रदेश के पात्र उपभोक्ता ले सकते हैं। इसके लिए बिजली उपभोक्ता राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए। इतना ही नहीं ये योजना उन लोगों के लिए है जो एक महीने में 100 यूनिट बिजली से कम खपत करते हैं। उन्हें ही इसका लाभ दिया जा रहा है।

इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है। योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://energy.mp.gov.in/en पर आपको जाना होगा। वहां आपको एक फॉर्म दिखेगा जिस पर क्लिक कर के मांगी गई सभी जानकारियां देनी होगी और दस्तावेज भेजना होंगे। उसके बाद उस फॉर्म को जमा कर देना है।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News