मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के श्रद्धालु एक बार फिर हादसे का शिकार हो गए हैं। इस जगह से लोगों की गहरी आस्था जुडी हुई है और यहां हर समय भारी भीड़ देखने को मिलती है। अब आ रही खबरों के मुताबिक इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर ये हादसा हुआ है। यहां पर भारी बारिश की वजह से लोग एक ढाबे के नीचे रुके हुए थे। ढाबे की दीवार बारिश सहन नहीं कर पाई और श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए।
अस्पताल में भर्ती घायल (Bageshwar Dham)
जानकारी के मुताबिक जितने भी लोग इस हादसे में घायल है उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।। इस मामले में छतरपुर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर आरपी गुप्ता ने जानकारी दी है कि अस्पताल में एक शव आया है और 10 घायलों को लाया गया है। हादसे में जितने भी लोग प्रभावित हुए थे उन्हें मलबे से निकाल लिया गया है।
बागेश्वर धाम में फिर हादसा , एक की मौत
लगातार हो रही बारिश के चलते ढही होम स्टे की दीवार, एक श्रद्धालु की मौत घायल, उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है मृतक, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी#bageshwardham #DhirendraShashtri #BageshwarDhamSarkar #GuruPurnima #gurupurnima2025 pic.twitter.com/jYx4Ky5xvC
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) July 8, 2025
मृतक की हुई पहचान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक की जानकारी आ रही है कि छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में होमस्टे की दीवार गिरने की वजह से मिर्जापुर की रहने वाली 40 वर्षीय अनीता देवी की मौत हुई है। उनके साथ मौजूद अन्य श्रद्धालु भी दीवार के नीचे दबकर घायल हो गए।
पहले भी हो चुका है हादसा
बता दें कि पहली बार नहीं है जब बागेश्वर धाम में इस तरह की घटना देखने को मिली है। 3 जुलाई को भी यहां अचानक टीन शेड गिर गया था। इसकी वजह से 50 वर्षीय एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी। इस व्यक्ति की पहचान श्यामलाल कौशल के रूप में की गई थी जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। बागेश्वर धाम में आरती के समय यह हादसा हुआ था।
बागेश्वर बाबा की अपील
बता दें कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है इसकी वजह से बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के भीड़ बढ़ गई है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री श्रद्धालुओं से धाम ना आने और घर पर ही गुरु पूर्णिमा बनाने की अपील की है।





