Balaghat Aircraft Crash News: जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा प्रशिक्षु एयरक्राफ्ट क्रेश हो गया। जिसमें पायलेट प्रशिक्षक सहित प्रशिक्षु युवती की मौत हो गई है। घटना दोपहर लगभग 3.20 की बताई जा रही है, लगभग 15 मिनट पूर्व बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था।
एयरक्राफ्ट क्रेश होने के बाद पूरी तरह से धूं-धूं कर जल गया। जिसमें एक शव वायरल वीडियो में जलता नजर आ रहा है, जबकि एक शव की तलाश की जा रही है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि एयरक्राफ्ट में आग कैसी लगी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि एयरक्राफ्ट में खराबी के कारण क्रेश हो गया है।
बालाघाट में हुआ प्रशिक्षु एयरक्राप्ट क्रेश, पायलेट प्रशिक्षक और प्रशिक्षु युवती की मौत@PROJSBalaghat @collectorbalagh @IG_BALAGHAT @BJP4MP @INCMP @VirendraSharmaG @JansamparkMP pic.twitter.com/6mztqTHJVP
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 18, 2023
बताया जाता है कि प्रशिक्षु एयरक्राफ्ट में पायलेट प्रशिक्षक मोहित और प्रशिक्षु युवती वरसकुा थी। जिले के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिरसी एयरस्ट्रीप से प्रशिक्षु को लेकर प्रशिक्षक एयरक्राफ्ट लेकर उड़े थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।