मांस खाने 121 पल्म तोते का शिकार, 3 आरोपी गिरफ्तार

बालघाट। सुनील कोरे| वन परिक्षेत्र पश्चिम  बैहर सामान्य अंतर्गत बोदालझोला बीट में शुक्रवार सुबह वन गश्ती के दौरान 118 पल्म तोतों को जाल बिछाकर शिकार कर उनका मांस खाने के उद्देश्य से पीट पीटकर निर्मम हत्या करने के मामले में वन विभाग की टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।

उल्लेखनीय है कि वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य अंतर्गत बोदालझोला बीट के कक्ष क्रमांक 1420 में शुक्रवार की सुबह वन गश्ती के दौरान परसवाङा वृत के वन चौकी स्टाफ द्वारा तीन व्यक्ति देखे गये, जो कि सन्देहास्पद नजर आए, जिन्हें वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी की गई जिसमें एक आरोपी पकड़ में आया बाकी दो किसी तरह चकमा देकर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे, हालांकि कुछ ही घण्टो बाद वन अमले द्वारा दबिश देकर उन्हें उनके गृह ग्राम से धर दबोचा गया| वही पतासाजी के दौरान तीनो आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा जाल बिछाकर जंगली तोतों को मारा गया था|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News