भाई ही निकला भाई का हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालाघाट, सुनील कोरे। 15 अक्टूबर को कटंगी पुलिस ने सिवनी मेनरोड अम्बामाई एवं फारेस्ट कोड़मी नाका के बीच सड़क किनारे से एक युवक का शव बरामद किया था। जिसकी काफी देर बाद पहचान बरघाट अंतर्गत मानेगांव निवासी 28 वर्षीय नंदकिशोर पिता भीमसेन ठाकरे के रूप में हुई थी। जिसका शव का 16 अक्टूबर को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया था और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया था।

प्रथमदृष्टया ही युवक की हत्या होने की आशंका पुलिस को थी। आखिरकार पीएम रिपोर्ट मानव हत्या की बात सामने आने और परिजनों की हत्या की आशंका जाहिर किये जाने के बाद कटंगी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने के मामले में धारा 302, 201 भादंवि के तहत अपराध कायम किया कर विवेचना में लिया था।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।