गुटखा थूकते पकड़ाया पटवारी, एक हजार का जुर्माना, वेतन भी कटेगा

बालाघाट| कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर थूकने (Spitting) पर पाबन्दी लगाई है| साथ ही लोगों से अपील की है कि यहां वहां न थूके| लेकिन सरकार के इस सन्देश को सरकारी कर्मचारी ही नहीं मान रहे| मामला बालाघाट (Balaghat) से है जहां सार्वजनिक स्थल पर गुटखा खाकर थूकना एक पटवारी (Patwari) को महंगा पड़ गया| पटवारी पर एक हजार का जुर्माना लगाया गया, साथ ही दो दिन की वेतन कटौती के आदेश किरनापुर एसडीएम आयुषी जैन ने दिए|

दरअसल, किरनापुर के पटवारी राजुकमार लिल्हारे को सार्वजनिक स्थल पर गुटखा खाकर थूकना मंहगा पड़ गया है। बुधवार को किरनापुर एसडीएम आयुषी जैन क्वेरंटाईन सेंटर के निरीक्षण के लिए अन्य अधिकारियों के साथ पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटवारी को गुटखा खाने के बाद थूकते हुए देख लिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News