बालाघाट में पक्षियों की संदिग्ध मौत से प्रशासन अलर्ट, जांच रिपोर्ट का इंतजार

बालाघाट, सुनील कोरे। जिले में लगातार पक्षियों की मौत हो रही है, एक जानकारी के अनुसार पूरे जिले में बीते एक सप्ताह में अब तक एक दर्जन से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है। हालांकि पक्षियों की संदिग्ध मौत बर्ड फ्लू है या फिर कुछ और, इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। चूंकि जानकारों का मत है कि पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर एक या दो पक्षियों की मौत हुई है, उससे इसको बर्ड फ्लू से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। यदि किसी स्थान पर एक साथ 20 से 25 पक्षियों की मौत होती है तो उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौत बर्ड फ्लू से हो रही है, लेकिन एक-दो पक्षियों की मौत से बर्ड फ्लु को लेकर केवल संभावित आशंका जाहिर की जा सकती है जब तक कि इसकी पुष्टि न हो, अन्यथा पक्षियों की मौत प्राकृतिक भी हो सकती है।

हालांकि जिले में लगातार पक्षियों की मौत ने बर्ड फ्लू के संभावित खतरे से लोगों को चितिंत कर दिया है। वहीं पशु चिकित्सा विभाग लगातार पक्षियों की मौत को लेकर कुछ भी कहने से बच रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी पी.के. अतुलकर का कहना है कि जब तक भोपाल लैब में भेजे गये पक्षियों की मौत की सेंपल रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है कि आखिर जिले में पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हो रही या प्राकृतिक कारण से। बालाघाट में 24 घंटे में दो सफेद उल्लु और भानेगांव एवं मोहारा में पांच पक्षियों की मौत हुई है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।