Balaghat: टोल टैक्स के खिलाफ कांग्रेस ने बोला हल्ला, चक्काजाम कर जताया विरोध

बालाघाट, सुनील कोरे। 20 साल पहले बीओटी से बनी बालाघाट-सिवनी सड़क (Balaghat-Seoni Road) में 18 साल तक टोल टैक्स (toll tax) वसुले जाने के बाद बंद किये गये थे। टोल को फिर शासन के आदेश पर एजेंसी मध्यप्रदेश राज्य सड़क विकास प्राधिकरण से टोल वसुली को लेकर गर्रा टोल नाके पर कांग्रेस (Congress) ने हल्लाबोल आंदोलन कर टोल टैक्स वसुली का विरोध किया। इस दौरान सांकेतिक रूप से कांग्रेस ने चक्काजाम भी किया। गर्रा नाके में बिना बनाये सड़क वसुले जा रहे टोल टेक्स को लेकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस को ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन, मालवाहक और अधिवक्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया था। बालाघाट के गर्रा में 11 अगस्त से प्रारंभ टोल टेक्स का आम जनता भी विरोध कर रही है, वहीं टोल नाका में टोल प्रारंभ होने के पहले ही दिन उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जब केवल गर्रा आने तक टोल नाका क्रास करने से वाहन के काटे गये 625 रूपये टैक्स को लेकर टोल नाका कर्मी को कक्ष से लेकर पिटाई कर दी गई। हालांकि पुलिस और अन्य टोलकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

Balaghat: टोल टैक्स के खिलाफ कांग्रेस ने बोला हल्ला, चक्काजाम कर जताया विरोध


About Author
Avatar

Harpreet Kaur