बालाघाट जिले में अधिक से अधिक निवेश करें उद्यमी, हम देंगें सुविधायें- सीएम शिवराज

बालाघाट, सुनील कोरे। प्रकृति ने बालाघाट जिले (Balaghat district) को जल, खनिज एवं वन संपदा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराया है। बालाघाट जिले में प्रदेश का सर्वाधिक धान पैदा होता है। इस जिले में उपलब्ध संसाधनों पर आधारित उद्योग लगाने एवं उनमें निवेश की अच्छी संभावना है। इससे यह जिला तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा। उद्यमी यहां पर आयें और उद्योग लगाने के लिए अधिक से अधिक राशि का निवेश करें। उद्यमियों को हम सारी सुविधायें उपलब्ध करायेंगें। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 18 अगस्त को बालाघाट में आयोजित इन्वेस्‍टर्स मीट में उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री चौहान इस इन्वेटर्स मीट में वर्चुअली शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें…RTO दफ्तर के सामने की कई राउंड फायरिंग कर, युवक को जान से मारने की कोशिश, घटना का Video Viral

बालाघाट जिले में नये उद्योग लगाने एवं निवेश को प्रोत्साहित करने के मकसद से 18 अगस्त को नवेगांव-बालाघाट में स्थित लान में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट प्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, कलेक्टर दीपक आर्य, मॉयल के सीएमडी मुकुद चौधरी अन्य प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य अतिथि एवं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के उद्यमी उपस्थित थे। इस इन्वेस्टर्स मीट में उद्यमियों से जिले में निवेश को लेकर एवं उन्हें शासन से मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur