Balaghat : अविनाश और रेणुका मोबाइल शॉप पर GST टीम की दबिश, मिला लाखों का फर्जीवाड़ा, जांच जारी

Published on -
Balaghat: GST team raid

बालाघाट, सुनील कोरे। 20 करोड़ के सायबर फ्राड (cyber fraud) में ऑनलाइन से मंगाये गये मोबाइल के अवैध व्यापार में पकड़ाये गये बालाघाट जिले (Balaghat district) के मोबाइल दुकान संचालकों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था। कि जीएसटी (GST) के आईटीसी क्लेम (ITC claim) में फर्जीवाड़ा का लाभ पाने के मामले की शिकायत मिली। जिसके बाद जीएसटी की टीम ने धारा 66 के तहत सोमवार 16 अगस्त को जिला मुख्यालय बालाघाट के दो मोबाइल शॉप पर दबिश दी। टीम ने मेनरोड में हक्कुशाह बाबा के मजार के समक्ष स्थित अविनाश मोबाइल शॉप और प्रेमनगर स्थित रेणुका मोबाइल शॉप में छापा देकर स्टॉक और डाक्युमेंट की कार्रवाई की। जिसमें अब तक की जानकारी में जीएसटी फाईल करते समय परचेस किये गये सामान को लेकर क्लेम किये जाने वाले आईटीसी में फर्जीवाड़ा मिला है।

Read More…ग्वालियर संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचा केंद्रीय दल, नुकसान का किया आंकलन

पात्रता नहीं होने के बावजूद मोबाइल संचालक द्वारा क्लेम किया गया। जिसमें अविनाश मोबाइल में प्रायमरी रूप से जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार 6 लाख का फर्जीवाड़ा सामने आया है, हालांकि रेणुका मोबाइल में पूरी जांच के बाद ही अधिकारी ने कुछ बताने की बात कही। यह पूरा मामला जीएसटी कर चोरी का बताया जा रहा है। अभी और स्टॉक एवं डाक्युमेंट की जांच होना बाकी है, जिसके बाद फायनल रूप से जीएसएटी कर चोरी के आंकड़े सामने आयेंगे और विभागीय अधिकारी अनुसार इस पर नियमानुसार कर चोरी अधिरोपित कर कार्रवाई की जायेगी।

Balaghat : अविनाश और रेणुका मोबाइल शॉप पर GST टीम की दबिश, मिला लाखों का फर्जीवाड़ा, जांच जारी

गौरतलब हो कि बीते समय बालाघाट पुलिस ने 20 करोड़ के सायबर ब्राड का खुलासा किया था। जिसमें ऑनलाइन फ्राड की राशि से ऑनलाइन मोबाइल मंगवाकर उसे दुकानदारों को देने और दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से मोबाइल का कारोबार किये जाने के मामले में बालाघाट पुलिस ने बालाघाट के मोबाइल व्यापारी व्यापारी अरिहंत मोबाइल शॉप संचालक वार्ड क्रमांक 15 गौली मोहल्ला निवासी 31 वर्षीय अनुराग पिता प्रमोद जैन, ओम मोबाइल शॉप संचालक शांति भवन के पास वार्ड क्रमांक 18 निवासी 31 वर्षीय विनोद पिता हरिराम दात्रे, पंकज मोबाइल शॉप संचालक वार्ड क्रमांक 32 जैन बेकरी के पास नर्मदा नगर निवासी 32 वर्षीय पंकज पिता दामोदर चावला, नेहा मोबाइल शॉप संचालक वार्ड क्रमांक 17 महावीर चौक निवासी 43 वर्षीय शैलेष पिता भंवरलाल जैन, रेणुका मोबाइल शॉप संचालक वार्ड क्रमांक 27 प्रेमनगर निवासी 38 वर्षीय श्रीकांत पिता गोविंद गचके सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया था। हालांकि इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय से मिली जमानत के बाद सभी बाहर है लेकिन एक बार फिर जीएसटी कर चोरी में मोबाइल दुकान संचालक का नाम सामने आया है।

Balaghat : अविनाश और रेणुका मोबाइल शॉप पर GST टीम की दबिश, मिला लाखों का फर्जीवाड़ा, जांच जारी

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो वाणिज्यकर आयुक्त इंदौर के आदेशानुसार और संयुक्त आयुक्त छिंदवाड़ा पांडे के निर्देशानुसार सिवनी और बालाघाट में स्टेट जीएसटी की अलग-अलग टीम ने एकसाथ कार्रवाई की। जिसमें अविनाश मोबाईल शॉप में जीएसटी विभाग से जुड़े एसटीओ डी.एल. पटले, निरीक्षक संध्या यादव, आईटी असिस्टेंट अजय देशमुख, राजेश बिसेन, रामटेक्कर, मोतीराम मदनकर की टीम ने कार्रवाई की। जबकि रेणुका मोबाइल शॉप में एसटीओ अनुपम शर्मा, सुनीता सिरसाम, एटीओ ऋषि ठाकुर की टीम ने कार्रवाई की।

जीएसटी में आईटीसी क्लेम में फर्जीवाड़ा
बताया जाता है कि जब कोई व्यापारी कहीं से माल खरीदता है तो उसे आईटीसी मिलता है, जिसके लिए वह जीएसटी में क्लेम करता है, अविनाश मोबाइल में जीएसटी टीम की जांच में यह खुलासा हुआ है कि अविनाश मोबाइल द्वारा जीएसटी में आईटीसी क्लेम में पात्रता नहीं होने के बावजूद उनके द्वारा क्लेम किया गया। हालांकि रेणुका मोबाइल की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन विभागीय सूत्रों का कहना है कि यहां भी कुछ ऐसा ही मामला है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस मामले में जीएसटी विभाग अब कागजी दस्तावेजों की जांच में जुटा है। जिससे विभाग अब यह राशि मोबाइल संचालक से सरेंडर करवायेगा। जिसके बाद स्कूटी और डाक्युमेंट की जांच के बाद कार्रवाई अधिरोपित की जायेगी।

जीएसटी विभाग एसटीओ डी.एल. पटले ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में जीएसटी के अधीन धारा 66 के अंतर्गत जीएसटी में आईटीसी क्लेम में अंतर के कारण जांच संस्थित की गई थी। अब तक की जांच में अविनाश मोबाईल शॉप में 6 लाख का अंतर आया है, जांच जारी है, स्टॉक के आधार पर और जांच की जायेगी। डॉक्युमेंट की भी जांच की जायेगी। जिसके बाद ही फायनल होगा कि मोबाईल संचालक द्वारा कितनी कर चोरी की गई है।

Read More…Zomato Delivery Boy की कुंड में डूबने से हुई मौत, 11 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News