Balaghat : अविनाश और रेणुका मोबाइल शॉप पर GST टीम की दबिश, मिला लाखों का फर्जीवाड़ा, जांच जारी

Balaghat: GST team raid

बालाघाट, सुनील कोरे। 20 करोड़ के सायबर फ्राड (cyber fraud) में ऑनलाइन से मंगाये गये मोबाइल के अवैध व्यापार में पकड़ाये गये बालाघाट जिले (Balaghat district) के मोबाइल दुकान संचालकों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था। कि जीएसटी (GST) के आईटीसी क्लेम (ITC claim) में फर्जीवाड़ा का लाभ पाने के मामले की शिकायत मिली। जिसके बाद जीएसटी की टीम ने धारा 66 के तहत सोमवार 16 अगस्त को जिला मुख्यालय बालाघाट के दो मोबाइल शॉप पर दबिश दी। टीम ने मेनरोड में हक्कुशाह बाबा के मजार के समक्ष स्थित अविनाश मोबाइल शॉप और प्रेमनगर स्थित रेणुका मोबाइल शॉप में छापा देकर स्टॉक और डाक्युमेंट की कार्रवाई की। जिसमें अब तक की जानकारी में जीएसटी फाईल करते समय परचेस किये गये सामान को लेकर क्लेम किये जाने वाले आईटीसी में फर्जीवाड़ा मिला है।

Read More…ग्वालियर संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचा केंद्रीय दल, नुकसान का किया आंकलन

पात्रता नहीं होने के बावजूद मोबाइल संचालक द्वारा क्लेम किया गया। जिसमें अविनाश मोबाइल में प्रायमरी रूप से जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार 6 लाख का फर्जीवाड़ा सामने आया है, हालांकि रेणुका मोबाइल में पूरी जांच के बाद ही अधिकारी ने कुछ बताने की बात कही। यह पूरा मामला जीएसटी कर चोरी का बताया जा रहा है। अभी और स्टॉक एवं डाक्युमेंट की जांच होना बाकी है, जिसके बाद फायनल रूप से जीएसएटी कर चोरी के आंकड़े सामने आयेंगे और विभागीय अधिकारी अनुसार इस पर नियमानुसार कर चोरी अधिरोपित कर कार्रवाई की जायेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur