Balaghat News : पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई फायरिंग, जंगल में सर्चिंग तेज

बालाघाट,सुनील कोरे। नक्सल प्रभावित बालाघाट (balaghat news) जिला, विगत कई दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहा है, नक्सलियों द्वारा मनाये जाने वाले नक्सली सप्ताह और कार्यक्रम के तहत नक्सली बैनर और पर्चे का मिलना, आम बात है लेकिन बीते कुछ वर्षो से नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर की घटना भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में गत 4 अक्टूबर की शाम लांजी थाना के डाबरी एवं मुंडा के बीच नक्सलियों और पुलिस पार्टी के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर की घटना सामने आई है। हालांकि अब तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े…बारिश के कारण कई जगह रावण दहन करने में आई परेशानी, पढ़े पूरी खबर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”