बालाघाट, सुनील कोरे। हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा ने चार राज्यो में जीत का परचम लहराया है और उत्तरप्रदेश में फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की जनता ने सरकार बनाने का जो बहुमत दिया है, उससे यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत का संकल्प पूरा होने पर जिले के तीन युवा सायकिल से संकल्प यात्रा पर निकले है।
यह भी पढ़ें – Lifestyle: क्या आप भी तनाव के दौर से गुजर रहे हैं, अपनाये यह नुस्खा
इस संकल्प यात्रा में 1064 किलोमीटर की सायकिल से यात्रा कर उत्तरप्रदेश और फिर दिल्ली जायेंगें जहां वे उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इन तीन युवाओं में एक ग्राम प्रधान, एक भाजपा मंडल अध्यक्ष और उनका एक साथी भी शामिल है। जिन्हें 21 मार्च को गांव से परिजनों, ग्रामीणों और युवाओं ने भारत माता का जयघोष करते हुए डीजे की धूम पर नाचते गाते विदा किया और उनकी संकल्प यात्रा पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें – Tikamgarh News: बाबा अंबेडकर की प्रतिमा हटाने पर उपजा विवाद, कलेक्टर की सूझबूझ से निपटा मामला
जिले के किरनापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भालवा मोहगांव एवं सारद के तीन युवा भालवा ग्राम प्रधान अमृतलाल राहंगडाले, किरनापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन पारधी और भालवा निवासी राजकुमार पारधी ने संकल्प लिया था, कि यदि उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुनः प्रदेश में भाजपा सरकार सत्तारूढ़ होती है तो वह सायकिल से संकल्प यात्रा निकालेंगे। विगत समय आये चुनाव परिणाम ने उत्तरप्रदेश में फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने बहुमत का जबरदस्त आंकड़ा पार कर लिया है। जिससे इन युवाओं का संकल्प पूरा होने पर वह सायकिल से संकल्प यात्रा लेकर जिले से 21 मार्च सोमवार को रवाना हुए है।
यह भी पढ़ें – Morena News: इंटरसेप्टर के प्रभारी ने सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर अवैध शराब जब्त की
प्रधान अमृतलाल राहंगडाले ने बताया कि संकल्प यात्रा लगभग 1064 किलोमीटर की होगी। इस दौरान वह लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को वह उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगें। जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि हमने संकल्प लिया था कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनती है तो हम साइकिल से दिल्ली और लखनऊ की यात्रा करते हुए योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।