Balaghat News : चाकूबाजी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Balaghat Crime News : होली की धुरेड़ी 8 मार्च को रंग लगाने के विवाद पर आरोपी योगेश नगपुरे के पिता के साथ हुए विवाद के बाद योगेश नगपुरे, काका भाई भुरू नगपुरे और कमलेश सूर्यवंशी द्वारा शिवम सिहोरे पर कातिलाना हमला किया था। जिसमें पुलिस ने थाने में दर्ज धारा 294,324,307 एवं 34 के तहत अपराध में फरार चल रहे दो आरोपी भुरू अग्रवाल और कमलेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। गत दिवस थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरझिरिया से गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी योगेश नगपुरे अभी फरार है। जिसकी तलाशी के लिए पुलिस ने दो टीम लगाई है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह है मामला

ग्रामीण पुलिस ने चाकूबाजी मामले में गिरफ्तार किये गये दोनो ही आरोपियों का कोसमी में जुलुस में निकाला। पुलिस उन्हें पिपलचौक से पैदल घटनास्थल और पंचायत की ओर लेकर गईं। जहां से पिपल चौक वापस लाकर उन्हें वाहन में अस्पताल लाया। जहां मेडिकल चेकअप के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड में आरोपियों को जेल भिजवा दिया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”