बालाघाट : जिले के तीन खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल

बालाघाट, सुनील कोरे। खनिज एवं वन संपदा से परिपूर्ण बालाघाट (Balaghat) जिला प्रतिभाओं से भी परिपूर्ण है, जिले के खिलाड़ी फिर वह क्रिकेट हो, हॉकी हो, तैराकी हो या फिर शरीर सौष्ठव की स्पर्धा पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता ही क्यो न हो, सभी क्षेत्र में जिले के खिलाड़ी प्रतिभाओं ने प्रदेश और देश में ना केवल अपना, परिवार बल्कि जिले का नाम गौरान्वित किया है। ऐसी ही जिले की 3 प्रतिभाओं ने शरीर सौष्ठव की राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग किलोवेट में ना केवल प्रतिद्वंदी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया बल्कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी उन्हें चयनित किया गया है।

यह भी पढ़े…सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, “सिख फॉर जस्टिस” से जुड़े सभी ऐप और वेबसाईट को किया बैन


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”