बैहर नगर परिषद और मलाजखंड नगरपालिका में भाजपा को मिला बहुमत, कांग्रेस का निर्दलियों ने बिगाड़ा गणित

बालाघाट, सुनील कोरे।  मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद और नगरपालिका के दूसरे चरण में कराये गये चुनाव में बैहर नगर परिषद और मलाजखंड नगरपालिका के चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला है। जबकि निर्दलीयों ने कांग्रेस का गणित बिगाड़ दिया है। वहीं भाजपा ने बैहर नगरपरिषद चुनाव में जहां कांगेस को बाहर कर दिया है, वहीं मलाजखंड में अपनी सत्ता को बचाये रखा है। हालांकि अभी जोड़तोड़ का गणित बाकी है, बैहर में कांग्रेस भी जोड़तोड़ के गणित से सरकार बना सकती है लेकिन इसकी आशंका कम ही है। मलाजखंड नगरपालिका में तो भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : गरबे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी मुस्लिमों को यह सलाह

बैहर में भाजपा आगे, 4-4 वार्डो में कांग्रेस और निर्दलीय
बैहर नगर परिषद नगरपालिका के परिणाम लगभग घोषित हो चुके है। अब तक की मिली जानकारी अनुसार बैहर नगर परिषद में 7 वार्डो में भाजपा, 4 वार्डो में कांग्रेस और 4 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशियो ने जीत दर्ज की है। गौरतलब हो कि यहां वार्ड क्रमांक 11 में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ अन्य प्रत्याशी के खड़ा नहीं होने से यहां से भाजपा प्रत्याशी यशवंती गुड्डा मरकाम निर्विरोध निर्वाचित हो गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur