Balaghat News: पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 8 बाइक समेत चेसिस बरामद
Balaghat News : पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पासे से 8 बाइक समेत चेसिस बरामद किया गया है। साथ ही, उनसे पुछताछ की जा रही है।
Balaghat News : मध्यप्रदेश के बालाघाट की लालबर्रा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 8 बाइक समेत चेसिस बरामद हुए हैं। जिसकी बाजार में कुल कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपी ने जुर्म किया कबूल
संबंधित खबरें -
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि राजेन्द्र अवधिया के यहां चोरी की बाइक गिरवी रखी गई है। साथ ही, इस बात की सूचना मिली कि सिवनी निवासी नसीम मोटर सायकिल को काफी कम राशि में यहां गिरवी रखता है। जिसके आधार पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। जिसमें उसने बाइकों की चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था।
रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
इस घटनाक्रम में पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 चोरी किए गए मोटर सायकिल सहित चेसीस बरामद किया है। वहीं, एडीएसपी विजय डावर ने बताया कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट