व्यावसायिक लाभ के लिये पंचायत पति कर रहे थे शासकीय भवन का दुरूपयोग, रद्द हो सकता है लायसेंस

बालाघाट/सुनील कोरे

वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम मेंहदीवाड़ा सरपंच कल्पना कुंभारे के नाम से फूड लायसेंस लेकर सरपंच पति किशोर कुंभरे शक्कर का थोक व्यवसाय करते हैं। जिसके लिए विधिवत तौर से उन्होंने जीएसटी पंजीयन भी कराया है, लेकिन खुद के व्यवसायिक उपयोग के लिए शासकीय भवन के दुरूपयोग के मामले में वह पकड़े गये। जिसके बाद तहसीलदार प्रीति चौरसिया ने बड़ी मात्रा में रखी गई शक्कर की बरामदगी के साथ ही परिसर को सील कर दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News