यहां पर लॉक डाउन के दौरान गौवंश प्रेमियों ने किया ट्रको से जा रहे गौवंश का पूजन

बालाघाट, सुनील कोरे

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत पूरे प्रदेश में रविवार को लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिसमें अतिआवश्यक सेवाओं और कार्यो को छोड़कर बाहर निकलने पर पूर्णतया प्रतिबंध है, बावजूद इसके 2 अगस्त को भाजपा संगठन से जुड़े लोग, धार्मिक संगठन पदाधिकारी, गौसेवक बड़ी संख्या में हनुमान चौक में एकत्रित नजर आये। बताया जाता है कि सभी गौप्रेमी, हाल में ही बहेला थाना अंतर्गत गांवों के जंगलो से बड़ी संख्या में बरामद किये गये गौवंश का पूजन करने हनुमान चौक में एकत्रित हुए थे। यहां सभी गौप्रेमियों ने पुलिस द्वारा बरामद किये गये गौवंश को ट्रको के माध्यम से वारासिवनी गौशाला ले जाते समय हनुमान चौक में गौवंश से भरे ट्रक को रूकवाकर, वाहन में भरे गौवंश को हार पहनाकर उनका पूजन किया। इस दौरान उपस्थित गौप्रेमियों ने ना केवल लॉक डाउन का उल्लंघन किया बल्कि कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेसिंग का भी उल्लंघन किया। जो तस्वीरें मीडिया तक पहुंची है, उसमें गौप्रेमी सोशल डिस्टेस का खुला उल्लंघन करते नजर आ रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News