बालाघाट, सुनील कोरे। शहर में नशीली दवाओं का कारोबार नेटवर्क के माध्यम से फलफूल रहा था। आसानी से नशीली दवा उपलब्ध हो जाने से युवा, नशीली दवाओं की गिरफ्त में होने लगे थे। शहर में आलम यह था कि जिस नशीली दवाओं को एक निश्चित मात्रा में डॉ. की पर्ची पर दिया जाना चाहिये, वो नशीली दवा किराना दुकान और युवाओं के माध्यम से नशीली दवा का नशा करने वाले युवाओं तक आसानी से पहुंच रही है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई करते हुए दवा व्यवसायी, किराना दुकानदार और युवाओं को गिरफ्तार किया है, जो नेटवर्क की तरह नशीली दवाओं का कारोबार कर युवाओं को नशीली दवा सप्लाई कर रहे थे।
कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में नशीली दवा से जुड़े अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि नगर में नशे की गोलियों से युवाओं द्वारा नशा किये जाने के संबंध में मिल रही सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक कार्रवाई कोतवाली पुलिस द्वारा की गई, जिसमें मुखबिर की सूचना पर शहर के बैहर रोड शारदा मंदिर के आगे स्थित एक अनाज किराना दुकान में दबिश देकर दुकान संचालक बिसन पिता सोमजी नागेश्वर से नशीली दवा अल्प्राजोलम के 300 गोलियों के 30 पत्ते बरामद किये गये। जिसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह यह नशे की गोलियां बैहर रोड निवासी सागर भास्कर से लेता है। जिनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएसएक्ट की धारा 8,22,29 के तहत कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर सागर पिता निलेश भास्कर के बताये अनुसार पुलिस ने ग्रामीण थाना अंतर्गत बगदर्रा निवासी आशीष पिता गेंदलाल तेलासे और विमल पिता किशोर उके को पकड़ा, जिन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह नशे की अल्प्राजोलम टेबलेट मेनरोड स्थित प्रज्जवल मेडिकल स्टोर्स के संचालक प्रेमनगर निवासी 37 वर्षीय अजय से लाते है, जिनके कथन के आधार पर नशे की दवा गलत तरीके से बेचने के मामले में पुलिस ने आरोपी दवा व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है। सभी लोगों के पास से पुलिस ने अलग-अलग मात्रा में लगभग 600 अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद की है।
नशे की गोलियों के विक्रय पर रखना होता है रिकॉर्ड
नियमानुसार दवा व्यवसायियों को नशे की गोलियों के विक्रय के दौरान उसका रिकॉर्ड रखना होता है, यही नहीं बल्कि यह दवा बिना डॉ. पर्ची के बेचना भी नियमों के खिलाफ है। बावजूद इसके नशे की दवा अल्प्राजोलम गोलियां बड़ी मात्रा में किराना और युवाओं के माध्यम से नशा करने वाले युवाओं और अन्य लोगों को बेची जा रही थी। जबकि नियमानुसार इस तरह की गोलियां के रिकॉर्ड की जांच औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाती है, उनके लिए भी यह आश्चर्य की बात है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में यह दवा, दवा व्यवसायी के पास आई कहां से? अब औषधि विभाग के अधिकारी भी इसकी जांच की बात कर रहे है। संभावना जताई जा रही है कि नशे की दवा के कारोबार के लिए दवा व्यवसायी अन्यत्र कहीं से चोरी, छिपे दवा लेकर यहां नशे करने वाले लोगों के लिए अपने नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध करवाता था।
बैच नंबर से होगी दवाओं सप्लाई की जांच
पुलिस ने घटनाक्रम को लेकर प्रारंभिक कार्रवाई की जानकारी दी है, प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि बैच नंबर और कंपनी के आधार पर यह दवा कहां सप्लाई की गई और यह दवा, किराना दुकान एवं युवाओं तक कैसे पहुंचाई गई, इसकी भी गहन जांच की जा रही है, जिसके बाद इसमें और लोगों के शामिल होने की संभावना को बल मिल रहा है। यदि पुलिस की जांच सही दिशा में जाती है तो निश्चित ही नशे की दवा के कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे। जिसका भी इंतजार लोगों को है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
नशे की दवा से जुडे़ अवैध कारोबार में मय माल सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में आई, डीआई एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एडीएसपी एवं सीएसपी के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े, एसआई विकास यादव, राजकुमार खटिक, दीपकसिंह चौहान, संदीप चौरसिया, प्रधान आरक्षक भूमेश्वर वामनमकर, राजीव जाचक, आरक्षक शैलेन्द्र गौतम, गजेन्द्र माटे, दारासिंह बघेल, हेमंत पटले, सुधीर श्रीवास, सूरज बरकड़े, धन्नालाल लिल्हारे, रवि गौरिया और महिला आरक्षक मनीषा माहुले का सराहनीय योगदान रहा।