बड़वानी : मंत्री के बेटे पर पूर्व मंत्री के समर्थकों ने किया हमला, जमकर हुआ बवाल

बड़वानी, डेस्क रिपोर्ट। बड़वानी में सोमवार को हुई एक घटना ने एक बार फिर भाजपा की गुटबाजी को उजागर कर दिया, दरअसल यहाँ मध्यप्रदेश सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बेटे बलवंत पटेल को सेंधवा आने पर बीजेपी के पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य के समर्थकों ने काले झंडे दिखाए। यही नहीं उन्हे पीटने का भी प्रयास किया गया और काफिला रोक लिया गया, इस दौरान पूर्व मंत्री के समर्थकों की पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई। बलवंत पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं और चुनाव जीतने के बाद पहली बार दौरे पर निकले थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें…. भूलकर भी इन 5 खाने की चीजों को नहीं करना चाहिए दोबारा गर्म, सेहत के लिए होगा है इतना खतरनाक

दरअसल, हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के ही दो कद्दावर नेता के रिश्तेदार मैदान में थे इनमें से एक अंतर सिंह आर्य की बहू कविता आर्य थी और दूसरा पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बेटे बलवंत पटेल, लेकिन पार्टी ने कविता का नाम आगे बढ़ा दिया, जिसके बाद मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बेटे बलवंत पटेल ने बागी होकर यह चुनाव लड़ा और जेते हासिल की, बलवंत पटेल को 14 में से 9, जबकि कविता आर्य को 5 वोट मिले थे। बेटे बलवंत की जीत और पार्टी से बगावत के सवाल पर मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा था- अब हम चुनाव जीत चुके हैं। हम सब एक हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur