Barwani News : प्रदेश में विधानसभा चुनावों से एनवक्त पहले बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 अवैध हथियार बरामद किए हैं।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पलसूद थाना क्षेत्र के उंडी खोदरी निवासी सिकलीगर सतपाल बरनाला अवैध हथियार की खेप राजस्थान के झुंझुनू जिला के रहने वाले नरेंद्र राठौड़ और राहुल मेहंदिया को राजस्थानी ढाबे पर डिलीवरी करने के लिए आया था पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर उनके पास से 15 पिस्टल और 25 देसी कट्टे बरामद किए हैं। और पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करते थे। ग्राहक भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही बनाते थे। पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती करते थे। फिर अवैध हथियारों को बेचते थे। पुलिस ने राजस्थान पुलिस से भी संपर्क कर गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों के आपराधिक रिपोर्ट की जानकारी मांगी है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनसे और भी पूछताछ की जा रही है।





