यहां फिर हुई भूगर्भीय हलचल, दहशत में लोग

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के कुछ गांवों में लोग आज भी दहशत में जी रहे हैं| धरती के अंदर हो रही हलचल लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है| पिछले कई दिनों से इस तरह के मामले अलग अलग गांवों से सामने आ चुके हैं, जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की टीम भी कई बार निरीक्षण कर चुकी है| अंजड़ क्षेत्र के गांव सेगांवा में सोमवार रात से फिर भूगर्भीय हलचल शुरू हुई है। मंगलवार सुबह तेज धमाका सुना गया। इसमें एक पक्के मकान में दरार आने की बात भी बताई जा रही है। 

यहां जीएसआई की टीम तीन बार निरीक्षण कर चुकी है। मंगलवार सुबह 7.26 बजे सेगांवा में तेज भूगर्भीय हलचल हुई। बताया जा रहा है कि धमाके से लोगों के पक्के मकान में बड़ी दरार आ गई। वहीं धमाके की आवाज सुन कई ग्रामीण घरों से बाहर आ गए। इससे पहले जीएसआई की प्राथमिक रिपोर्ट में भूगर्भीय हलचल का कारण अत्यधिक वर्षा को बताया गया था। नर्मदा बचाओ आंदोलन इसे सरदार सरोवर परियोजना का साइड इफेक्ट बता रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News