Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

राजस्व विभाग ने जब्त की अवैध शराब, उचित मूल्य दुकान की खाद्य सामग्री भी बरामद

बड़वानी, हेमंत नागझिरिया। जिले में चल रहे सुशासन अभियान के दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग सतत अवैध गतिविधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में राजस्व विभाग ने विकासखण्ड पाटी के ग्राम अंजराड़ा के एक मकान पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध संग्रहित शराब की पेटियां, तीन कमरों में भारी मात्रा में उचित मूल्य दुकान से विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री तथा तीन ड्रम केरोसीन एवं सौ से अधिक राशन कार्ड जब्त किया है।

एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व अमले ने सोमवार की शाम को अंजराड़ा ग्राम के भागीरथ पिता धनसिंह डूडवे के घर पर दबिश डाली। प्रारंभिक रूप से इस घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां, बोरियों में भारी मात्रा में संग्रहित उचित मूल्य दुकान से विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री एवं केरोसीन तथा सौ से अधिक राशन कार्ड जब्त किये हैं।

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।