Sun, Dec 28, 2025

भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात करने और उन्हें तीर कमान भेंट करने वाले शिक्षक को किया सस्पेंड

Written by:Harpreet Kaur
Published:
भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात करने और उन्हें तीर कमान भेंट करने वाले शिक्षक को किया सस्पेंड

Barwani teacher suspended : मध्यप्रदेश के बड़वानी में बेहद जरूरी काम बताकर छुट्टी लेने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है, दरअसल शिक्षक झूठ बोलकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे गलत जानकारी देकर यात्रा में शामिल होना ही शिक्षक को भारी पड़ गया।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात करने और उन्हें तीर कमान भेंट करने वाले शिक्षक राजेश कनोजे को जिला सहायक आयुक्त ने सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि राजेश ने बेहद ज़रूरी काम बताकर छुट्टी ली थी। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने छुट्टी के आवेदन में नहीं दी थी, कि वह भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने के लिए छुट्टी ले रहे है, बाद में सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आईं जिनमें देखा गया कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं। इसी के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।