Sat, Dec 27, 2025

Indore Holi Market : इंदौर के इस मार्केट में करें होली की शॉपिंग, कम दाम में खरीद सकेंगे रंग-गुलाल

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore Holi Market : इंदौर के इस मार्केट में करें होली की शॉपिंग, कम दाम में खरीद सकेंगे रंग-गुलाल

Indore Holi Market : मध्यप्रदेश का दिल इंदौर शहर जितना खूबसूरत है उससे ज्यादा यहां के मार्केट के लिए फेमस है। यहां कई सस्ते मार्केट मौजूद है जहां से आप कम दाम में अच्छी खरीदारी कर सकते हैं। यहां दूर-दूर से लोग शॉपिंग के लिए आते हैं। खास बात ये है कि यहां एक थोक बजार है जहां से आप कम दाम में होली की शॉपिंग कर सकते हैं। आज हम आपको होली की खरीदारी जैसे रंग, पिचकारी, डेकोरेशन का सामान आदि खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उस बाजार के बारे में –

Indore Holi Market : ये है इंदौर का थोक बाजार 

Indore Holi Market

रानी पूरा मार्केट –

रानी पूरा इंदौर का एक ऐसा मार्केट है जहां आपको कम दाम में थोक का सामान मिल जाता है। यहीं से ही लोग अपनी दुकान के लिए खरीदारी करते हैं। ये बाजार ऐसा है जहां आपको मेकअप के सामान से लेकर बच्चों के स्कूल तक के सामान मिल जाते हैं। इतना ही नहीं होली के लिए ये मार्केट एक दम परफेक्ट है। आप इस मार्केट में होली के लिए खरीदारी कर सकते हैं।

यहां आपको कम दाम में रंग-गुलाल मिलने के साथ ही डेकोरेशन का सामान और बच्चों के लिए पिचकारी सब कुछ मिल जाएगा। इस मार्केट में आपको कई दुकानें मिलेगी जहां से आप ये खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप थोक में बेचने के लिए भी यहां से रंग खरीद सकते हैं। बेचने के लिए कम दाम में आप इस मार्केट से सामान खरीद कर अपनी दुकान पर उसे ज्यादा में बेच पाएंगे। इससे आपका भी फायदा होगा।

आपको बता दे, ये मार्केट शहर के बीचों बीच स्थित है। आप इस मार्केट में शॉपिंग करने जाना चाहते हैं तो आप पर्सनल गाड़ी, टू व्हीलर, फॉर व्हीलर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बस और ऑटो से जा सकते हैं। ये मार्किट बहुत बड़ा है। आप यहां सिर्फ होली की ही नहीं बल्कि कई तरह की चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं।