Betul News: भाजपा का नारा कांग्रेस मुक्त भारत साकार होते नजर आ रहा है, जिसका एक बड़ा असर बैतूल में देखने को मिला है। दरअसल, शनिवार को भाजपा के 45वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान पूरे जिले से करीब एक हजार कांग्रेसी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सभी कांग्रेसियों को लोक सभा चुनाव प्रदेश संयोजक हेमंत खण्डेलवाल एवं सांसद व नर्मदापुरम, बैतूल लोकसभा प्रभारी के.पी. यादव के समक्ष जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला ने भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा में नेताओं के शामिल होने की लगी होड़
कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री बैतूल आए थे, उस दिन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने अपना इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। उसके बाद से तो भाजपा में शामिल होने वालों की होड़ सी लग गई और शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर गांव सरपंच जनपद सदस्य तक करीब एक हजार लोग भाजपा की रीति नीति और मान सम्मान से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा की विचारधारा से प्रभावित लोगों को दिलाई गई सदस्यता
लोकसभा चुनाव प्रदेश संयोजक विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने बताया कि करीब एक हजार कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित सभी समाज के ऐसे लोग जो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित थे, वे लोग भाजपा में आना चाहते थे। इन लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई है।
कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं बची
नरेंद्र शुक्ला पूर्व कांग्रेस नेता बैतूल बाजार ने बताया कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं बची है। कांग्रेस के द्वारा किसी भी गरीब आदमी या समाज का भला नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी में किसी को कोई इज्जत मान सम्मान नहीं दिया जाता। हम विचारधारा के साथ रहना चाहते हैं जो भी अच्छे काम करेगा। भारतीय जनता पार्टी सबकी बात करती है सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है इसलिए हम भाजपा में शामिल हुए है।
भाजपा राष्ट्रहित में कर रही काम
गुना के पूर्व सांसद केपी यादव लोकसभा बैतूल, नर्मदापुरम प्रभारी ने कहा कि हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का पार्टी का लक्ष्य है। हर बूथ जीतेंगे तो बैतूल में पांच लाख वोट से हमारा प्रत्याशी जीतेगा। इसी तरह 400 पार का नारा भी सफल होगा। जो लोग भी भाजपा में आ रहे हैं उन पर कोई दबाव देकर नहीं लाया जा रहा है। लोगों को समझ आने लगा है कि अब राष्ट्रहित में काम करना है और भाजपा राष्ट्रहित में काम कर रही है। यही वजह है की लोग पार्टी से जुड़ रहे है, हम उनका स्वागत करते है। साथ ही कहा कि जैसी संगत में लोग जुड़ेंगे वे वैसा ही काम करेंगे।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट