Road Accident: MP में बस-ट्रक की भिड़ंत से 5 की मौत, 1 दर्जन घायल, CM ने जताया शोक

ROAD ACCIDENT

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में आज 1 दिसंबर 2021 को सुबह बड़ा सड़क हादसा (Betul Road Accident) हो गया । यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई।वही एक दर्जन घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।पीएम के बाद मृतकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।वही घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

MP Weather Alert: मप्र के 26 जिलों में आज बारिश के आसार, बिजली गिरने का भी अलर्ट

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह 12 बजे के करीब बैतूल में मुलताई-प्रभातपट्टन रोड पर नरखेड़ गांव के पास मोड़ पर हुआ है।यहां महाराष्ट्र से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने प्रभातपट्टन की ओर से मुलताई आ रही निजी कंपनी की एक बस टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहन पलट गए और हादसे में बस ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए हैं। सूचना के बाद मुलताई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। शवों को बाहर निकाल कर मलताई अस्पताल भेजा गया है। इसमें दस यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें बैतूल रेफर किया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)