बैतूल।
अयोध्या मामले फैसला आने के बाद जहां पूरे देश ने खुशियां मनाने के की खबरें आईं. इसी दौरान बैतूल में एक बेहद रोचक नज़ारा देखने मिला । यहां गुजरात से आए कुछ चरवाहे सड़कों पर घूमते आवारा मवेशियों को मोतीचूर और मगज़ के लड्डू खिलाते देखे गए ।इन्हें गाय, बैल,बकरियों और कुत्तों को लड्डू खिलाते जब लोगों ने देखा तो हैरत में पड़ गए ।
जब इसकी वजह सामने आई वो और भी रोचक थी । इन चरवाहों ने बताया कि अयोध्या मामले में फैसला आने पर इन्होंने मवेशियों को लड्डू खिलाने के संकल्प लिया था इसलिए फैसले के बाद से रोज़ाना 10 से 15 किलो लड्डू खरीदकर मवेशियों को खिलाते हैं ।
इनका मानना है कि इंसानों की बजाय मवेशियों को लड्डू खिलाने से पुण्य मिलता है वहीं इन पशुओं को भी लड्डू का स्वाद चखने मिलता है । हर साल गुजरात और राजस्थान से हज़ारों भेड़ बकरियों को बैतूल लेकर आने वाले ये चरवाहे अगले दो महीनों तक बैतूल के जंगलों और खेतों में ही रुकेंगे ।