देखिए आखिर कहाँ बनाया गया वातानुकूलित बैलून हॉस्पिटल, मात्र 20 दिन में तैयार वाटर और फायर प्रूफ आधुनिक अस्पताल

बैतूल, वाजिद खान। बैतूल में जिला चिकित्सालय परिसर में 20 दिन के अंदर 50 बिस्तरों वाले इंफ्लेटेबल हॉस्पिटल की सौगात मिल गई । पानी और अग्निरोधक हवादार बैलून से बना ये हॉस्पिटल अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन की मदद से तैयार हुआ है । इसमें आईसीयू, ऑक्सीजन बेड से लेकर वे सभी सुविधाएं है जो एक निजी अस्पताल में होती हैं। दिल्ली की कंपनी पीडी मेडिकल इसे तैयार किया है।

दारू छुड़ाने का ऐसा नज़ारा देखा नही होगा आपने, ब्लू गैंग का यह तरीका कर देगा हैरान..

सिर्फ 20 दिन में तैयार हुए इस हॉस्पिटल में 8 आईसीयू बेड,13 ऑक्सीजन बेड और 25 सामान्य बेड उपलब्ध है। निर्माण कंपनी ऑक्सीजन पाइप लाइन का सपोर्ट तैयार कर बेड, स्टैंड समेत मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधा तैयार करके दिया है । हॉस्पिटल में रिसेप्शन एरिया, डॉक्टर लॉज, एक्जामिनेशन हाल, डॉक्टर, नर्स, मरीज वॉशरूम, मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। हॉस्पिटल ने सेंटर लाइन ऑक्सीजन की सुविधा भी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur