बैतूल जिले में 81.80 प्रतिशत हुई वोटिंग, भैंसदेही विधानसभा में सबसे अधिक हुआ मतदान

betul

MP Election 2023 : बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 81.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस ने इसे युवा मतदाताओं का लोकतंत्र में बढ़ते विश्वास का परिचायक बताया। बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों में सर्वाधिक 84.04 प्रतिशत मतदान भैंसदेही विधानसभा में किया गया। सबसे कम मतदान 78.09 प्रतिशत आमला विधानसभा में किया गया।

विधानसभा भैंसदेही

जिले की भैंसदेही विधानसभा सीट पर 84.04 प्रतिशत मतदान के साथ प्रथम स्थान पर रही। भैंसदेही में 1 लाख 12 हजार 561 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं 1 लाख 8 हजार 410 महिला वर्ग की मतदाताओं ने वोट डाले। इस प्रकार कुल 2 लाख 20 हजार 971 मतदाताओं ने 333 मतदान केंद्र पर मतदान किया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”