बैतूल, वाजिद खान। बैतूल में कोयला कंपनी डब्ल्यूसीएल की पाथाखेड़ा तवा वन कोयला खदान पर बीते रविवार की रात हथियारबंद डकैतों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार सुरक्षा गार्ड घायल हुए है। जिनमे एक गंभीर है। जबकि बाकी तीन को मामूली चोट आई है। इस हमले के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छह चोरों को गिरफ्तार किया है। रविवार देर रात 15-16 हथियारों से लैस चोर तवा वन खदान में चोरी की नियत से घुसे थे। इसी दौरान उनका सामना सुरक्षा कर्मियों से हो गया। जहां हुई मुठभेड़ में चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस के पचास से ज्यादा जवानों ने खदान की घेराबंदी कर दी।
यह भी पढ़े.. Teacher Government Jobs 2021: शिक्षकों के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आज सुबह वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो में से छह को गिरफ्तार किया गया है। पिछले 20 और 21 नवम्बर की दरम्यानी रात भी सारणी वन खदान में करीब 60 से ज्यादा बदमाशो ने बड़ा हमला कर लाखो रु के स्क्रैप की लूट की थी। इस इलाके में डब्ल्यू सी एल की सारणी, शोभापुर, पीके वन, पीके टू बन्द हो गयी है। इन्ही खदानों को बदमाश निशाना बना रहे है।