बैतूल, वाजिद खान। मध्यप्रदेश के बैतूल से खबर आ रही है कि बरेठा घाट पर एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसमें 22 लोग घायल हो गए हैं और घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा हैं।
यह भी पढ़े…Shivpuri News: लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा पटवारी, 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
हम आपको बता दें कि नागपुर से भोपाल जा रही बस दोपहर 1:00 बजे बरेठा घाट पर एक पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार यात्री को मामूली चोटें आई है जिन्हें 108 की सहायता से शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। और 108 के ड्राइवर राजेश कुमार ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन सड़क पर जा पलटी जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे जिसमें 20 से 22 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें 108 की सहायता से शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है गौरतलब है कि किसी प्रकार की बड़ी जनहानि नहीं हुई है 108 और पुलिस की टीम ने मिलकर बस में फंसे सभी यात्रियों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर भेज दिया जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार दिया जा रहा है।